सोनभद्र34 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कलेक्ट्रेट में सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।
कलेक्ट्रेट में सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की दोपहर में जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। सपा कार्यकर्ता जिले को सूखाग्रस्त किए जाने की मांग कर रहे थे। सपा के जिला सचिव के साथ दर्जनों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने जिले को सूखा ग्रस्त किए जाने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि सोनभद्र में किसान परेशान हैं। सोनभद्र सूखे की चपेट में है, लेकिन भाजपा जनप्रतिनिधि किसानों की समस्याओं पर आख बंद किए हुए हैं। प्रमोद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों को परेशान करने का काम करती है। पूर्व नगर सचिव मनीष त्रिपाठी, मुन्ना कुशवाहा ने कहा कि आज पूरा पूर्वांचल सूखे की चपेट में है।
समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है जिम्मेदार
सोनभद्र के सांसद विधायक केवल अपनी रोटी सेंकने में मस्त है, रमेश देव पांडे, अनिल विश्वकर्मा ने कहा कि आज सोनभद्र में किसान नौजवान परेशान है। किसानों की समस्याओं के लिए कोई भाजपा जन प्रतिनिधि आगे आने को तैयार नहीं है और चुनाव में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, जबकि असलियत यह है कि सोनभद्र अति पिछड़ा इलाका दुरूह क्षेत्र है, लेकिन सांसद विधायक गंभीर नहीं है जबकि सोनभद्र आदिवासी क्षेत्र है। प्रदर्शन में मुख्य रूप से अशोक गोंड, चंद बलि रमेश पटेल, गुलाब,पासवान, अनिल विश्वकर्मा नौशाद, राकेश भारती चन्दन केसरी गोपाल गुप्ता मौजूद रहे।