मथुरा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियों को लेकर डीएम पुलकित खरे से जानकारी करते हुए कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी
कमिश्नर आगरा मंडल ऋतु माहेश्वरी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर मथुरा का दौरा किया। कमिश्नर ने श्री कृष्ण जन्मभूमि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने विकास प्राधिकरण कार्यालय में मथुरा में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी की।
श्री कृष्ण जन्मभूमि का किया निरीक्षण
कमिश्नर आगरा मंडल ऋतु माहेश्वरी ने मथुरा दौरे की शुरुआत श्री कृष्ण जन्मस्थान से की। यहां कमिश्नर ने जन्मस्थान परिसर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास द्वार की स्थिति को कमिश्नर ने देखा। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रवेश और निकास द्वार पर भीड़ को एकत्रित न होने दिया जाए।

श्री कृष्ण जन्मभूमि का निरीक्षण करती कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर की मीटिंग
निरीक्षण के बाद कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ श्रीकृष्ण जन्मस्थान के कंट्रोल रूम के सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त ने श्रद्धालुओं हेतु सुलभ, सुगम व सुदृढ़ व्यवस्था हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये। मीटिंग में नगर निगम के अधिकारियों को साफ सफाई, भण्डारों की अनुमति, मोबाइल टॉयलेट, वॉटर टैंकर, साज सजावट, लाइटिंग, पार्किंग, ई रिक्शा स्टैण्ड, ई बसे संचालन, पीए सिस्टम, जूता घर आदि के संबंध में निर्देश दिये। कमिश्नर ने मन्दिर के अन्दर, आवागमन मार्ग, होल्डिंग एरिया, पार्किंग आदि स्थानों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से मन्दिर के दर्शनों का टेली कास्ट दिखाया जाने के भी निर्देश दिए। जिले की वेबसाइट पर मन्दिर के दर्शन हेतु बनी वेबसाइट के लिंक को प्रदर्शित किया जाये, यूट्यूब पेज बनाया जाये, जिसका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर कमिश्नर ने मीटिंग की
सड़कों को किया जाए गड्ढा मुक्त
मीटिंग में कमिश्नर द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि मथुरा के सभी मार्गों को गड्ढा मुक्त करते हुए रोड को पैच-लेस बनाए। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किया गया हो, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए । साथ ही सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर मार्गों को सुदृढ करवाए। एसडीएम छाता से नंद बाबा मंदिर, एसडीएम महावन से 84 खंभा मंदिर, दाऊजी मन्दिर एवं रमणरेती आश्रम तथा एसडीएम गोवर्धन से राधा रानी मंदिर व गिर्राज जी मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली।

कमिश्नर ने PWD अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए
विकास प्राधिकरण सभागार में की विकास कार्यों की समीक्षा
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक करने के बाद कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में पहुंचीं। यहां उन्होंने विकास प्राधिकरण,ब्रज तीर्थ विकास परिषद,नगर निगम,PWD, NHAI विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।

विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ऋतु माहेश्वरी
डूब क्षेत्र में न हो अवैध निर्माण
विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप को निर्देश दिए कि यमुना के डूब क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। अवैध निर्माण को प्रतिबंधित करते हुए कार्यवाही की जाए। उन्होंने मथुरा की सड़कों को मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खास तौर पर प्रवेश और निकास मार्गों पर लाइट,वॉल पेंटिंग,प्लांटेशन, स्टेच्यू आदि लगाए जाएं।
यह रहे उपस्थित
बैठक मे जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त अनुनय झा, सचिव एमवीडीए राजेश कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, एसपी सुरक्षा, एसडीएम महावन, एसडीएम छाता, एसडीएम गोवर्धन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।