कन्नौज23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- भाजपा सांसद से उलझने वाले दरोगाओं समेत 5 पुलिस कर्मियों का गैर जनपद ट्रांसफर: कानपुर जोन के आईजी ने ट्रांसफर किया, कन्नौज के पड़ोसी जनपदों
कन्नौज में डेढ़ महीने पहले भाजपा सांसद और उनके समर्थकों से भिड़ने वाले 3 दरोगा समेत 5 पुलिस कर्मियों के गैर जनपद तबादले कर दिए गए। हालांकि सभी 5 पुलिस कर्मियों को कन्नौज की सीमा से लगे जनपदों में भेजा गया है। कानपुर जोन के आईजी प्रशांत कुमार के आदेश पर कन्नौज जिले में तैनात निरीक्षक रुद्र प्रताप नारायण त्रिपाठी का तबादला औरैया जिले में किया गया। उनके अलावा एसपी के पीआरओ राजकुमार सिंह और गुरसहायगंज कोतवाली की नौरंगपुर चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार का भी औरैया जिले में ट्रांसफर किया गया है।
गुरसहायगंज कोतवाली की मझपुरवा चौकी प्रभारी तरुण सिंह को फतेहगढ़ और गुरसहायगंज कोतवाली की सरायप्रयाग चौकी प्रभारी हाकिम सिंह को इटावा जिला भेजा गया। जिन दरोगाओं का गैरजनपद ट्रांसफर किया गया, उनमें से हाकिम सिंह, तरुण सिंह और हेमंत कुमार का भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के साथ विवाद हो चुका था। पुलिस कर्मियों ने सांसद और उनके समर्थकों पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए 52 भाजपाइयों के खिलाफ सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी।
इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। कानपुर देहात के एसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम जांच कर रही है। ऐसे में तीनों दरोगाओं का तबादला गैर जनपद होने से सांसद खेमे में खुशी का माहौल है।
ये था पूरा मामला
2 जून को उन्नाव जिले की पुलिस ने कन्नौज की एक जिम में दबिश देकर 5 भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया था। रूपयों के लेनदेन के विवाद को अपहरण का केस बताकर उन्नाव पुलिस उन्हें अरेस्ट कर के मंडी समिति चौकी ले गई थी। भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने फोन पर सदर कोतवाली की मंडी चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने अभद्रभाषा का इस्तेमाल किया।
इसके बाद सांसद सुब्रत पाठक मंडी पहुंच गए। जहां उत्तेजित पार्टी कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मियों से झड़प हो गई। मौके पर तत्कालीन सरायमीरा चौकी इंचार्ज तरुण सिंह और हाजीशरीफ चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार ने फोर्स के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं से मारपीट कर दी। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने भाजपा सांसद सुब्रत पाठक समेत 52 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी थी।
विवाद के बाद तत्कालीन एसपी ने बदल दिए थे दरोगाओं के कार्यक्षेत्र-भाजपा सांसद सुब्रत पाठक और उनके समर्थकों से विवाद के बाद मंडी समिति चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह, हाजी शरीफ चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार और सरायमीरा चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिस कर्मी छुट्टी पर चले गए थे।
1 सप्ताह बाद जब पुलिस कर्मी वापस लौटे तो तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने उन सभी के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिए थे। सरायमीरा चौकी इंचार्ज तरुण सिंह को हटाकर गुरसहायगंज कोतवाली की मझपुरवा चौकी भेज दिया था। हाजी शरीफ चौकी इंचार्ज हेमंत कुमार को गुरसहायगंज की नौरंगपुर चौकी भेज दिया था, जबकि मंडी समिति चौकी इंचार्ज हाकिम सिंह को हटाकर गुरसहायगंज की सरायप्रयाग चौकी भेज दिया गया था।