कानपुर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मतदान पर्ची देखकर वकीलों को जाने दिया गया मतदान केंद्र के भीतर।
कानपुर बार एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार को डीएवी कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ। मतदान शुरू होने में भले ही 45 मिनट देरी हुई, लेकिन तय समय से एक घंटे बाद मतदान बंद हुआ। इस बार वोटिंग ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। 6098 मतदाताओं में से 4977 ने मतदान किया। शाम को तेज बारिश होने के बाद भी 81.61 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रतिशत बढ़ने से सभी की गणित बिगड़ गई है।

मतदान स्थल पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी।
1200 पुलिस कर्मी और 80 सीसीटीवी से हुई निगरानी
कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री समेत अन्य पदों के लिए 89 प्रत्याशी किस्मत अजमा रहे हैं। इसके लिए डीएवी कॉलेज में सुबह 8.30 बजे कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हुआ। बवाल न हो इसके चलते 1200 पुलिस कर्मी तैनात किए गए थे। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर 80 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी खुद ही सुरक्षा की कमान अपने हाथ में लिए थे और अपनी निगरानी में पूरा चुनाव संपन्न कराया।
मतदान स्थल के बाहर ही प्रत्याशियों के समर्थकों ने आचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई। प्रत्याशी मतदान स्थल पर वोट मांग रहे थे, जबकि उनके समर्थक कचहरी से मतदान स्थल तक जमकर नारेबाजी और हूटिंग करके वोट मांग रहे थे। कचहरी से मतदान स्थल तक प्रचार सामग्री से सड़क पूरी पट गई। शुरुआत में वोटिंग धीमीं थी, लेकिन 11 बजे बाद मतदान तेजी से बढ़ा। दोपहर 3 बजे तक 72 प्रतिशत वोट पड़ चुका था।

डीएवी कॉलेज के सामने रेंगता हुआ ट्रैफिक और दूसरी तरफ कचहरी से डीएवी कॉलेज तक जमीन पर पड़ी हुई प्राचार सामग्री और वकीलों की भीड़।
ट्रैफिक डायवर्जन के चलते जाम से जूझी जनता
पुलिस ने कचहरी से लेकर डीएवी कॉलेज तक की रोड पर डिवाइडर की तरह बैरिकेटिंग लगा दी गई थी। एक तरफ से वकील मतदान स्थल जा रहे थे। वहां प्रत्याशी के समर्थक वोट मांग रहे थे। वहीं, दूसरी तरह यातायात सामान्य तरीके से चल रहा था। जेसीपी ड्रोन से यातायत पर नजर रख रहे थे। कहीं भी यातायात प्रभावित होने पर वह तुरंत निर्देश दे रहे थे। सुबह से शाम तक रुक-रुक कर डीएवी कॉलेज के चौतरफा जाम लगता रहा।

वकीलों ने जमकर उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां।
महिला वकील हुई बेहोश
डीएवी कॉलेज में मतदान के समय बाहर पानी की बौछार पड़ रही थी। साथ ही उमस भी बढ़ गई थी। कचहरी के पैदल डीएवी कॉलेज पहुंचकर वोट डालने और वापस जाने में वकीलों के पसीने छूट गए। मतदान स्थल में तो इतनी उमस थी कि वकील पसीने से तर-बितर हो गए। महिला वकील अनीता बेहोश हो गई। साथ वकील उनको व्हीलचेयर से मतदान स्थल से बाहर लाए। जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने उनको अपनी गाड़ी से उर्सला भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनको घर भेज दिया गया।

पूर्व सांसद राजाराम पाल वोट डालने जाते हुए।
अन्नू अवस्थी और पूर्व MP रामराम ने की वोट की चोट
बार चुनाव में पूर्व एमपी राजाराम पाल, हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, पूर्व विधायक सतीश निगम, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने भी मतदान किया। पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते वकील हंगामा-बवाल नहीं कर सके। पूरी पारदर्शिता के साथ चुनाव कराया गया।
जेसीपी ने पूरे दिन कंट्रोलरूम में बैठकर की मॉनीटरिंग
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी के पास बार एसोसिएशन चुनाव के मतदान की जिम्मेदारी थी। उन्होंने दो कंट्रोल रूम बनाए थे। इसमें एक कंट्रोल रूम मतदान स्थल के ठीक सामने था, जबकि दूसरा कंट्रोल रूम डीएवी कॉलेज तिराहे पर था। डीएवी कॉलेज तिराहे पर बने कंट्रोल रूप में जेसीपी ने पूरे समय बैठक कर मॉनीटरिंग की। इसके साथ ही दिन भर अफसरों को लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश देते रहे।