औरैयाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
औरैया पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार।
औरैया की एसओजी व कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान एक कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक कार तेज गति में लेकर फरार होने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो कार एक खेत में उतर गई और पेड़ से टकरा गई। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन बदमाश भाग जाने में सफल रहे। यह बदमाश सॉफ्टवेयर से चाभी का कोड बदलकर मारुति व महिंद्रा की कार चोरी करते थे। इनका गिरोह पूरे उत्तर प्रदेश में फैला है और अपराधियों पर नोएडा से लेकर कानपुर और लखनऊ तक थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
28 जुलाई को पुरानी फफूंद चुंगी निवासी श्याम सुंदर वर्मा ने औरैया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी स्कॉर्पियो कार बीती रात जनक दुलारी इंटर कॉलेज से चोरी हो गई है। एसपी चारु निगम ने घटना के अनावरण को टीम गठित की। शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए एसपी चारु निगम ने बताया कि एसओजी और कोतवाली पुलिस संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक तेज रफ्तार कार को रोकने की कोशिश की गई । पुलिस ने कार रुकने पर दो बदमाशों को पकड़ लिया। जबकि तीन फरार होने में सफल रहे। पकड़े गए बदमाशों ने अपने नाम अभिजीत उर्फ लाला पुत्र स्व.जितेंद्र कुमार वर्मा निवासी पूर्विया टोला इटावा व गीतान्नंद पुत्र स्व.राजबली निवासी शुक्लागंज उन्नाव बताया।
गैंग बनाकर करते थे चोरी
उन्होंने बताया की विधूना से ईको कार चोरी की थी जिसे फिरोजाबाद पुलिस ने कबाड़ी के यहां से बरामद की। आरोपियों ने भागे हुए लोगों के नाम केशव उर्फ भानू निवासी बढ़पुरा इटावा,आशीष जाटव व भूपेंद्र सिंह निवासी बढ़पुरा इटावा बताया। पूछताछ में बताया कि उन पांचों का एक गैंग है जो KDMA कंपनी के सॉफ्टवेयर DP5 के माध्यम से मारुति व महिंद्रा कंपनियों की चाबी का कोड बदलकर ओरिजिनल चाबी बनाकर चोरी करते थे। गाजियाबाद, नोएडा, इटावा, कानपुर, औरैया आदि जनपद में गैंग काम करता था। रात में हम लोग चोरी की स्कार्पियो से अन्य जनपद में कार चोरी करने जा रहे थे तभी पकड़े गए। एसपी चारु निगम ने बताया कि आरोपी अभिजीत उर्फ लाला पर विभिन्न जिलों के थाने में 15 मुकदमा दर्ज है। जबकि गीतान्नाद पर 4 मुकदमे दर्ज है। फरार आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास निकला जा रहा है।