औरैया36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
औरैया में दबंगों ने कब्जा करने के लिए पुलिस लाइन की जमीन को जोता
औरैया के शेरपुर सरैया में पुलिस लाइन की जमीन को तीन लोगों ने ट्रैक्टर से जोत दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और प्रभारी पुलिस लाइन के सूबेदार ने मुकदमा दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होते ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके पुलिस ने जेल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई।
फफूंद थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर सरैया में सरकारी जमीन की नाप हो गई है। पुलिस लाइन के लिए पैसा भी आवंटन होने वाला है। शुक्रवार को सरकारी पुलिस लाइन की जमीन को विनय तिवारी पुत्र कौशल तिवारी निवासी गांव आटा थाना फफूंद, बबलू पाल पुत्र मौजी पाल निवासी नसीराबाद थाना औरैया, कृपाल सिह पुत्र कुँवर सिह निवासी शेरपुर सरैया फफूंद टैक्ट्रर से जोत दिया। जब पुलिस को खबर लगी तो मौके पर गई और जांच पड़ताल की। प्रभारी पुलिस लाइन सूबेदार राजेश कुमार सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है।
तीनों लोगों को भेजा गया जेल
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सरकारी पुलिस लाइन के लिए जमीन है। जिसको तीन लोगों ने ट्रैक्टर से जोत दिया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।