Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    एसवीएमएमजीसी कालेज में मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन: न्यायमूर्ति ने कहा- विद्यार्थी जीवन में समय पालन का बहुत महत्व है, इसका सही प्रबंधन करें

    प्रयागराज32 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    एसवीएमएमजीसी कालेज में मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन।

    प्रयागराज के नैनी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर माधव ज्ञान केंद्र कालेज में मंगलवार को मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान यूपी बोर्ड-2023 के परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

    जिसके मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समय पालन का बहुत महत्व है। समय का सही प्रबंधन करना चाहिए और समय को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए।

    मेधावियों को सम्मान पत्र देकर किया गया सम्मानित

    कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ हुआ। प्रधानाचार्य डॉ. विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी ने अतिथियों का परिचय एवं प्रस्ताव रखा। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं शेफाली मिश्रा, शिखा शुक्ला, शालू सिंह, श्रद्धा सिंह, अनामिका निर्मल, अंजली सिंह, अदृजा मंजरी, प्राची द्विवेदी, शालिनी सिंह, अंजली शुक्ला, आदर्श गुप्ता, रिया कुशवाहा, भास्कर पांडेय तथा कक्षा 10 में सर्वाधिक अंक लाने वाले खुशबू कुशवाहा, धीरज कुमार, दिवस पांडेय, हर्षित द्विवेदी, अंजली पांडेय, शांतनु मिश्रा, प्राची सिंह ,श्रेया तिवारी, अवंतिका सिंह, पारो सिंह, शुभांगी, आइशी आदि मेधावियों को सम्मान पत्र देकर व माला पहनकर सम्मानित किया गया।

    इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जेजे मुनीर न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, शेखर यादव न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय, रमेश जी प्रांत प्रचारक काशी प्रांत, महापौर उमेश गणेश केसरवानी, रंजीत सिंह, राजपाल सिंह, आशीष रंजन, डॉ. विक्रम सिंह पटेल, शिवकुमार पाल अन्य अधिकारियों के साथ छात्र-छात्राएं तथा आचार्य उपस्थित रहे।

    न्यायमूर्ति शेखर यादव ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना के साथ शुभाशीष तथा कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सर्वोच्च स्थान पाने वाले छात्र विद्या भारती के ही विद्यालयों से निकलते हैंI प्रांत प्रचारक रमेश जी ने विद्यालय के अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा कि विद्या भारती के ही विद्यालयों में भारत माता की जय प्रतिदिन वंदना सत्र में बोला जाता है। जबकि अन्य जगहों पर केवल 15 अगस्त 26 जनवरी व 2 अक्टूबर को ही भारत माता की जय के नारे लगाए जाते हैं I

    ये रहे मौजूद

    कार्यक्रम का संचालन अरविंद तिवारी एवं दिव्यांशी सिंह ने किया। प्रबंधक शिवकुमार पाल ने आए हुए अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्या भारती के अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य वागीश त्रिपाठी, दिनेश दुबे, अतुल, रणजीत सिंह ,मोहन टंडन, राधेश्याम तिवारी, संजय कुमार मिश्रा, विभूति नारायण सिंह, सभाजीत पाल अखिलेश कुशवाहा ,सुरेश्वर प्रसाद मिश्रा, अमित कुमार नायक व अन्य लोग उपस्थित रहे।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.