Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    एसएसपी दफ्तर में बच्चों ने अफसरों को बांधी राखियां: घर में प्रयोग न होने वाली सामग्री से बनाई राखी, अधिकारियों ने हुनर को सराहा

    मेरठ12 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के ददीची पब्लिक स्कूल के बच्चे शनिवार को एसएसपी दफ्तर पहुंचे। जहां उन्होंने अफसरों को राखी बांधी। अफसरों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उनके उजवल भविष्य की कामना की। बच्चों ने बताया कि उन्होंने यह राखियां घर में प्रयोग न होने वाली सामग्री से बनाई है। जिसके बाद अफसर ने बच्चों के हुनर की सराहना की। बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

    मवाना रोड स्थित ददीची पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर बीना चौधरी ने बताया की रक्षबंधन पर्व को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला है। इसी के चलते शनिवार को बच्चों ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अफसरों व पुलिकर्मियों को रखी बांधी। जहां अफसरों व पुलिकर्मियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया। जिसके बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

    एसएसपी दफ्तर पहुंचकर बच्चों ने अधिकारियों को राखी बांधी।

    एसएसपी दफ्तर पहुंचकर बच्चों ने अधिकारियों को राखी बांधी।

    जहां बच्चों ने अफसरों से बातचीत में कहा कि यह राखियां उन्होंने घर में इस्तेमाल न होने वाली सामग्री से बनाई है। बच्चों के इस हौसले को देखते हुए अफसरों व पुलिसकर्मियों ने उनके इस कार्य की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया। इसके अलावा अफसरों ने बच्चों को उपहार भेंट करते हुए भविष्य में आगे बढ़ाने की कामना की है।

    सीओ कोतवाली उपहार देकर बढ़ाया मनोबल

    सीओ कोतवाल अमित राय ने बच्चों द्वारा राखी बांधने पर उन्हें उपहार दिया। साथ ही बच्चों को मेहनत व लगन से पढ़ाई करने की बात कही। इस दौरान कोऑर्डिनेटर बिना शिक्षिका आकांक्षा और बच्चों में वानिया कक्षा- 6, लावण्या कक्षा-3, मिश्का कक्षा-8, शैली कक्षा-7, स्वाती कक्षा-5 व वर्शिका कक्षा-6 आदि मौजूद रहे।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.