बांगरमऊ20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बांगरमऊ के मोहल्ला न्यू कटरा में बीते मंगलवार को एक घर में दो लोगों ने तांत्रिक की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव जलाने का प्रयास किया था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की, जिसमें जुर्म कबूल किया। जिसके बाद पुलिस ने दिवंगत के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने जेल भेज दिया।
बता दें कि बांगरमऊ के फायर ब्रिगेड स्टेशन मार्ग न्यू कटरा निवासी संतोष पुत्र बैजू लाल बीते 18 अगस्त को एक तांत्रिक को हरिद्वार के थाना मंगलौर के गांव लंडौर से चौपहिया वाहन से अपने घर लाया था। तांत्रिक तंत्र-मंत्र और झाड़ फूंक आदि करता था। संतोष अपने पुत्र विशाल के अचानक आत्महत्या करने की घटना से बेहद दुखी था। इसीलिए उसने रात में ही उसने तांत्रिक से आत्महत्या का कारण पूछा। तब तांत्रिक ने उसके मृतक पुत्र विशाल को बदचलन बता दिया और गाली-गलौज करने लगा था।
इसी से नाराज होकर रात में उसने तांत्रिक के गले में उसी का गमछा कसकर उसकी हत्या कर दी थी। किंतु उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए कोई साधन नहीं मिल सका। मजबूरन उसने अपने साथी ग्राम रमपुरवा निवासी शेरू पुत्र रमेश के सहयोग से पन्नी व कपड़े आदि रखकर तांत्रिक का शव जला दिया था। भीषण दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने संतोष के घर से तांत्रिक का अधजला शव बरामद किया था।
संतोष से पूछताछ के बाद पुलिस तांत्रिक के बड़े भाई प्रदीप अरोड़ा सहित अन्य परिजनों को हरिद्वार से यहां लाई थी। परिजनों ने बीते गुरुवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर हुलिया और गम्छा के आधार पर मृतक की शिनाख्त अपने भाई प्रमोद अरोड़ा के रूप में की थी। बीते शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के बड़े भाई प्रदीप अरोड़ा की तहरीर पर संतोष और उसके साथी शेरू के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। जिसके बाद शनिवार को पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 व 201 के तहत दोनों नामित आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट के आदेश होने पर दोनों को जेल भेज दिया गया।