उन्नाव37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उन्नाव के थाना दही में तैनात एक दरोगा बाइक से आजाद मार्ग होते हुये हाइवे की ओर जा रहे थे, तभी धनइयां गांव के पास बीच सड़क पर गड्ढे में बाइक चली गई। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। पीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया।
थाना दही में तैनात उपनिरीक्षक तमीजउद्दीन बाइक से मरहला चौराहे से हाइवे की ओर जा रहे थे, तभी धनइयां गांव के पास बीच सड़क में गड्ढे होने के कारण पानी भरा था। वह समझ नहीं पाये और बाइक का अगला पहिया गड्ढे में चला गया। जिससे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। बेहोशी की हालत में उन्हें पुलिस गंगाघाट न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाई।
परिजनों के अनुसार हालात सामान्य
सिर में गंभीर चोटें होने के कारण उन्हें डॉक्टर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर एक्सीडेंट की सूचना पुलिस ने घायल दरोगा के पारिवारिक जनों को दे अस्पताल पहुंचे परिजन बेहाल होते रहे। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों ने उन्हें कानपुर के एजेंसी हड़ताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है परिजनों के अनुसार हालात सामान्य है।

ई रिक्शा चालक किशोर ने स्कूटी में मारी टक्कर, छात्रा घायल
सुबह पश्चिमी गंगाघाट की एक छात्रा स्कूटी से कानपुर जा रही थी, तभी तिकुनिया पार्क के पास सामने से तेजी से ई रिक्शा लेकर आ रहा एक किशोर विपरीत दिशा में पहुंच गया और स्कूटी में सीधी टक्कर मार दी। छात्रा गिर गई और उसे चोटें आई।

सुबह एक छात्रा स्कूटी से कानपुर जा रही थी, तभी रेलवे पुल के नीचे पहुंची थी। इस बीच तेज गाना बजाते हुये एक किशोर ई रिक्शा चालक ने विपरीत दिशा से लाकर स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे छात्रा गिर गई। जोरदार टक्कर होने से ई रिक्शा का आगे की शीशा टूट गया। आस पास के लोगों ने छात्रा को उठाया और उसके घर वालों को सूचना दी।