उन्नाव42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक महिला की फाइल फोटो।
उन्नाव में रविवार को खेत जाते समय लटक रहे एचटी लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मौत की जानकारी पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव देखा तो रोने लगे। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना असोहा थाना क्षेत्र के नौगवां की है।
नौगवां गांव के रहने वाले रामदीन की पत्नी शिवकांती घर से बाहर खेतों में शौच के लिए गई थी। खेतों के ऊपर से गुजरी 11 हजार की एचटी लाइन का तार इंसुलेटर से छूट कर लटक रहा था। अंधेरा होने से महिला करंट की चपेट में आ गई और तड़पकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह जब गांव वाले खेतों की तरफ गए, तो शिवकांती का शव पड़ा देख होश उड़ गया। ग्रामीणों ने परिजन व ग्राम प्रधान टिंकू यादव को घटना की जानकारी दी। ग्राम प्रधान ने बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद करवाई।
परिजन बोले- तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
शिवकांती के जेठ राम भरोसे ने बिजली विभाग के विरुद्ध थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। मृतका शिवकांती के 3 बेटे रजनीश, आशीष व बऊवा है। असोहा थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।