Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    उन्नाव में अफसरों से नाराज BJP विधायक धरने पर बैठे: बोले- हमारे सांसद साक्षी महाराज के लिए वोट कैसे मांगूगा, पार्टी के साथ धोखा कर सकता हूं, लेकिन…

    उन्नाव4 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    उन्नाव के भगवंतनगर विधानसभा से विधायक आशुतोष शुक्ला शनिवार की देर शाम धरने पर बैठ गए। सिंचाई विभाग के अफसरों से नाराज विधायक ने कहा कि यहां मेरे कार्यक्षेत्र में रूपपुर- जोरावरपुर मार्ग पर पिछले करीब 10 माह से पुलिया टूटी है। विभाग के अधिकारी कहते हैं कि पुलिया बन गई है, लेकिन आप देखिए। मैं यहीं बैठा हूं। कहां पुलिया बनी है। विधायक ने कहा कि मैं अपने सांसद साक्षी जी महाराज के लिए 4 महीने बाद वोट मांगने यहां आऊंगा, तो जनता कैसे वोट देगी। मैं पार्टी को धोखा दे सकता हूं लेकिन क्षेत्र की जनता को नहीं।

    ये धरने पर बैठे बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला हैं। (बाएं से पहले)

    ये धरने पर बैठे बीजेपी विधायक आशुतोष शुक्ला हैं। (बाएं से पहले)

    रूपपुर- जोरावरपुर मार्ग पर धरने में बैठे विधायक ने बताया कि वो यहां से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर फिर से इस समस्या पर पड़ी। पुलिया का निर्माण अभी तक नहीं कराया गया है। उन्होंने कहा, ”मैं बहुत दुखी हूं, सूचना देने के बाद भी अधिशासी अभियंता ने निर्माण नहीं कराया। 6 माह बाद लोकसभा चुनाव है, जनता के बीच कैसे जाएंगे।”

    भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा, ”एक माह पहले सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार सिंह उनका फोन कर अवगत कराया था। क्षतिग्रस्त पुलिया को बनवाया जाए। लेकिन उन्होंने अवगत कराया कि यह उनके विभाग में नहीं आती है 15 दिन बाद दोबारा अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि यह हमारे विभाग में है।”

    विधायक बोले, ”मैंने जेई और संबंधित अन्य अधिकारियों की जानकारी मांगी निर्माण कार्य शुरू करने की बात। आज मैं जब इसी मार्ग से फिर तो अधिशासी अभियंता से वार्ता की तो उन्होंने बताया पुलिया बन रही है। इसी मार्ग से मैं गुजर रहा था तो जमीन पर कोई भी काम होता नहीं पाया गया। इसको लेकर मैं इस समय जमीन पर भारतीय जनता पार्टी सत्ता पक्ष का विधायक हूं मैं शांत पूर्वक चुपचाप जमीन पर बैठ गया हूं।”

    उन्होंने आगे कहा, ”यहां का एक्सीडेंट हो चुके हैं बाईपास तक नहीं बनाया गया। यह बहुत छोटी पुलिया है जो 1 महीने में बनकर तैयार हो जानी चाहिए थी। 11 महीने हो गए हैं लेकिन नहीं बनी है। इससे हमारे प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी सिंचाई विभाग के मंत्रियों की बदनामी होती है। जनता परेशान है। 6 महीने बाद चुनाव में जनता के बीच जाना है, हम कैसे वोट मांग पाएंगे। मैं किसी अधिकारी से नाराज नहीं हूं, लेकिन दुखी हूं।”

    ”मुझे कष्ट है कि जनता की समस्या अधिकारी नहीं सुन रहे। छोटे से लेकर बड़ा अधिकारी निरंकुश है। सरकारी योगी जी की है फिर भी यह लोग अपने मन की कर रहे है। जब तक कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं आएगा मैं पूरी रात बैठा रहूंगा। मैंने किसी समर्थक को भी नहीं बुलाया। मैंने डेढ़ घंटे पहले फोन किया था। एसडीएम, थाना पुलिस आ गई लेकिन सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी नहीं आया।”

    खबर लिखे जाने तक विधायक धरने पर बैठे थे। वहीं, मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। विधायक के समर्थक भी मौके पर पहुंच रहे हैं।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.