Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    उन्नाव के 55 स्कूलों के शिक्षक नही पाएंगे वेतन: पहले 133 स्कूलों के शिक्षकों का मानदेय रोका गया, बीईओ को पत्र जारी करके बीएसए से स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश

    उन्नाव16 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    उन्नाव में नामांकन वृद्धि में नाकाम 55 स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक फिलहाल अगस्त माह के मानदेय से वंचित रहेंगे। नामांकन न होने पर दो सप्ताह पहले 133 स्कूलों के शिक्षकों का मानदेय रोका गया था। जो स्कूल एक भी नामांकन बढ़ाने में सफल रहे, उसमें 78 का बीएसए ने बिना कोई पत्राचार व स्पष्टीकरण लिए बिना पोर्टल पर नामांकन की स्थिति देख वेतन बहाल कर दिया है। जबकि अभी 55 स्कूलों के शिक्षकों वेतन बहाली के लिए और मेहनत करनी होंगी।

    तीन अगस्त को बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने 133 स्कूलों के चार सौ शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन रोका था। जो स्कूल एक भी नामांकन बढ़ा पाए बीएसए ने उनका वेतन जारी कर दिया। वहीं 55 ऐसे स्कूल हैं, जो अभी तक एक भी नामांकन नहीं बढ़ा पाए है। उन्हें इससे वंचित रखा गया है।

    बीएसए से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश
    इसके लिए सभी बीईओ को पत्र जारी करके बीएसए से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए है। जुलाई माह में करीब छह सौ स्कूलों में करीब 15 सौ शिक्षकों के रोके गए मानदेय में सिर्फ दो स्कूल ऐसे रहे है। जिन्हें नामांकन वृद्धि न होने के कारण वेतन से अब तक वंचित रहना पड़ा है। इन्हें भी अपना जवाब पत्र बीईओ को देने को कहा गया है ताकि वेतन मानदेय बहाल की कार्रवाई तय की जा सके।

    जवाब तलब होने के बाद वेतन होगा बहाल
    बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि जुलाई माह में की गई कार्रवाई में दो और अगस्त में हुई कार्रवाई में 55 स्कूल के शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक एक भी नामांकन नहीं बढ़ा सके है। जिसके कारण इन वेतन नहीं बहाल हुआ है। बीईओ को पत्र जारी कर इनका स्पष्टीकरण मांगा है। जवाब तलब होने के बाद मौजूदा स्थिति के अनुसार वेतन बहाल किया जाएगा।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.