इटावा14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इटावा में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई
इटावा में युवक की गोली लगने से मौत हो गई। युवक के घर से करीब 500 मीटर दूर शव पड़ा मिला है। शव से कुछ ही दूरी पर 315 बोर का एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया हैं। पुलिस आत्महत्या की बात कह रही है, जबकि युवक का सौतेला भाई हत्या का आरोप लगा रहा है।
युवक की शादी 3 साल पहले हुई थी। शादी के मात्र डेढ़ माह बाद ही युवक की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस हत्या और आत्महत्या को लेकर से जांच करने में जुटी हुई है। थाना चौबिया इलाके के राहिन गांव की घटना है। मंगलवार को थाना चौबिया के राहिन गांव में मनोज जाटव (25) पुत्र राम औतार के सिर के दाएं कनपटी से सटा कर सामने से गोली लगने का निशान है। मृतक की जेब से एक जिंदा, एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।
युवक दो दिन पहले घर आया था, मृतक ट्रक ड्राइवर था। इसका छोटा भाई सनोज ट्रक लेकर बाहर गया हुआ है। मां रामवती और वह घर पर था। मृतक के सौतेले भाई प्रमोद ने हत्या का आरोप लगाया है, जिस कारण पुलिस ने नोकझोंक भी हुई। वहीं, मां का कहना है कि बेटा रात भर टेंशन में था। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

युवक का शव घर से कुछ दूरी पर पड़ा मिला।
दोस्तों ने तनाव में होने की कही बात
एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि प्रथम द्रष्यटया आत्महत्या प्रतीत हो रही है। शादी के कुछ समय बाद ही पत्नी ने जान दे दी थी, जबक युवक की मां की भी दूसरी शादी हुई थी। युवक पहले से किसी बात को लेकर तनाव में रहता था ऐसी उसके दोस्तों से मिली है। युवक का का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।