- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Gorakhpur
- Super Blue Moon Will Be Seen In The Sky Today Changes Will Be Seen In The Size And Color Of The Moon, This Is Happening For The Second Time In This Month
गोरखपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रक्षाबंधन पर आज आसमान में ब्लू मून (BLUE MOON) दिखेगा। जब पूर्ण चंद्रमा (पूर्णिमा) एक महीने में दो बार आता है तब उसे ब्लू मून कहते हैं। हालांकि, यह इससे पहले भी एक अगस्त को ही फुल मून हुआ था और दूसरा फुल आज यानी कि मून 31 अगस्त की रात में एक बार फिर दिखाई देगा। इसे ही सुपर ब्लू मून कहा जाता है। अगली बार यह खगोलीय घटना 19/20 अगस्त, 2024 में दिखाई देगी।
क्या वास्तव में ही नीला दिखेगा चांद?
जी नहीं, अगर आपको चंद्रमा को देखते समय उसके रंग में कुछ थोड़ा सा परिवर्तन होता हुआ प्रतीत होता भी है तो वह एटमॉस्फियर में मौजूद धूल, गैस, के छोटे छोटे कणों पर पड़ने वाले प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण होता है। यह सिर्फ एक खगोलिय घटना है, जो कुछ वर्षों के अंतराल पर घटित होती रहती हैं।
कब और कैसे देखें ब्लू मून?
वैसे तो आप शाम होते ही इसको देखना शुरु कर सकते हैं। लेकिन, रात 9.30 बजे यह अपने चरम पर पहुंचना शुरु कर देगी। इसके बाद इसे पूरी रात देखा जा सकता है। इसे आप रात के आकाश में अपनी साधारण आंखों से देख सकते हैं। खुली आंखों से ही चांद के आकार और चमक में हुए परिवर्तन का आसानी से दीदार कर सकते हैं।
तारामंडल में फ्री कर सकेंगे दीदार
गोरखपुर नक्षत्रशाला तारामंडल के खगोलविद् अमर पाल सिंह ने बताया, अगर आप इस घटना को विशेष दूरबिंनों के जरिए नज़दीक के देखना चाहते हैं, इसके लिए वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला (तारामंडल) गोरखपुर में फ्री व्यवस्था की गई है। जहां इस खगोलीय घटना का दीदार करने के साथ ही फुल मून या ब्लू मून/सुपर ब्लू मून के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी।