उन्नाव23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय मंत्री आल्हा गायक लल्लू बाजपेयी के स्मृति दिवस सम्मान समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर शामिल हुए।
उन्नाव में बीघापुर के नारायणदास खेड़ा में जन्मे प्रसिद् आल्हा गायक लल्लू बाजपेयी के स्मृति दिवस सम्मान समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। केंद्रीय मंत्री का आयोजकों ने स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने आल्हा गायक लल्लू बाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। मंत्री ने आल्हा गायन का लुत्फ उठाया। मंच से मंत्री ने सरकार की योजनाओं का बखान कर बीजेपी को जनता का हितैषी बताया है।
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने चीन द्वारा जमीन पर कब्जा करने के राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी के आरोप बेबुनियाद है। राहुल गांधी हमेशा भारत देश के खिलाफ बोलते हैं। लद्दाख़ में कहा चीन की सेना घुसी है। वहां से खड़े होकर राहुल गांधी को बोलना चाहिए।

उन्नाव में पूर्व डिप्टी सीएम का हुआ स्वागत।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर कहा कि अखिलेश यादव को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है। अपने पीरियड में केवल एक लाख से अधिक कब्रिस्तान बनाएं। लोगों को आवास देने का काम नहीं किया। बीजेपी सरकार ने बिजली के कनेक्शन दिए और बिजली भी देने का काम कर रही है। जातीय जनगणना को लेकर कहा कि यह सरकार के निर्णय लेने का काम है। हम जातिवाद के विरोध में हैं। हम जाति विहीन, शोषण विहीन समाज की स्थापना पर विश्वास करते हैं। जो डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चाहते थे। वह हमारे योगी और मोदी कर रहे हैं।
राहुल गांधी को चीन की यात्रा करने का शौक
पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। पूर्व डिप्टी सीएम का आयोजकों ने स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया। पूर्व डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी के लद्दाख में भारत की सीमा में चीन का कब्जा होने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी को चीन की यात्रा करने का शौक ज्यादा है। चीनी नेताओं से उनके संबंध भी बहुत अतरंग हैं। तो निश्चित रूप से उनकी दादी के समय चीन और दादी के पिताजी ‘नेहरू’ के समय जो चीन जमीन ले गया था। उसकी भी चिंता कांग्रेस को करनी चाहिए और उसका भी जिक्र करना चाहिए।