वाराणसी17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज दोपहर में BHU आएंगे। यहां कॉन्फ्रेंस हॉल में डॉक्टरों और अधिकारियों संग बैठक करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य, रसायन और उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आज वाराणसी आ रहे हैं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) पहुंचेंगे। यहां पर कॉन्फ्रेंस हॉल में BHU के सर सुंदर लाल अस्पताल की सुविधाओं के सुधारों में हुई प्रोग्रेस की समीक्षा करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया आज वाराणसी में करीब 5- 6 घंटे तक BHU अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
दूसरी ओर उनके आने से पहले BHU अस्पताल के MCH (मैटर्निटी एंड चाइल्ड केयर) विंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में दिख रहा है कि वार्ड के अंदर जहां पर मरीज भर्ती हैं, वहां काफी पानी फैला हुआ है। एक युवक फर्श पर फैले पानी को हटा रहा है। बताया जा रहा है कि यह युवक मरीज के साथ आया तीमारदार है। जब कोई सफाई कर्मचारी वार्ड में नहीं आया तो वह खुद ही फर्श पर फैले पानी को वाइपर से हटा रहा है।

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि BHU अस्पताल के MCH विंग वार्ड में फैला AC का पानी। तीमारदार खुद ही वाइपर से पानी हटा रहा है।
सेंट्रलाइज्ड AC से गिर रहा था पानी
अस्पताल में फैली इस अव्यवस्था को लेकर वार्ड के मरीजों और परिजनों में भारी असंतोष फैला हुआ है। एक तीमारदार ने बताया कि वार्ड में लगे सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशन का पानी वार्ड में गिरने लगा। यहां पर नवजात शिशु और माताएं भर्ती हैं। यह तो बेहद लापरवाही का नमूना है। यहां पूरे वार्ड में पानी फैला हुआ है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में BHU अस्पताल के अंदर बने MCH विंग का लोकार्पण किया था। कुछ ही दिन पहले BHU के ट्रॉमा सेंटर के एक वार्ड की पूरी की पूरी फाल्स सीलिंग ही गिर गई थी। यहां पर मरीज भी भर्ती थे। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ था, मगर यदि हो जाता तो इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन होता।
PMJAY आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करेंगे मंत्री
केंद्रीय मंत्री मांडविया अस्पताल का प्रोग्रेस चेक करने के बाद IMS-BHU स्थित केएन उडुपा सभागार में नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) और राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण (SHA) की मौजूदगी में PMJAY आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करेंगे। इस दौरान इसके कार्ड निर्माण और डाउनलोड की प्रक्रिया भी दिखाई जाएगी। केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया इसके बाद शाम 6 बजे तक वाराणसी के शहंशाहपुर के पनियरा स्थित बायोगैस प्लांट का निरीक्षण करेंगे।