कानपुर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार को कानपुर में मूसलाधार बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया।
यूपी में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। ये सिलसिला 25 अगस्त तक जारी रह सकता है। मौसम विभाग की माने तो आज भी यूपी में के 42 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के जिलों में ज्यादातर जिलों में बारिश होगी। वहीं कानपुर में मंगलवार शाम 4 बजे के बाद से लगातार बारिश हो रही है।
कानपुर में सड़कों का नदियों जैसा हाल
कानपुर में हुई मानसून की मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर नदियों जैसा हाल हो गया। भारी बारिश के चलते जूही अंडरपास पूरी तरह से जलमग्न हो गया। भारी बारिश के चलते एशिया का सबसे बड़ा सीसामऊ नाला तक ओवरफ्लो हो गया। पानी को फ्लो अधिक होने की वजह से सभी चैनल खोल दिए गए, इसके चलते गंगा में सीसामऊ नाला गिरता रहा। वहीं लखनऊ, अयोध्या और बरेली में भी मूसलाधार बारिश हुई।

मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद जूही अंडरब्रिज पूरी तरह डूब गया।
वहीं मंगलवार को यूपी में औसत से 5% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। 26 जिलों में बारिश दर्ज की गई। औसत 7.30 के मुकाबले 7.70 मिमी. बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की। बारिश के चलते बरेली में न्यूनतम तापमान 25.2 और बिजनौर में अधिकतम तापमान यूपी में सबसे कम 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कानपुर का ब्रह्मनगर चौराहा पूरी तरह जलमग्न हो गया।
इन कारणों से हो रही बारिश
सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक 25 अगस्त तक यूपी में बारिश होती रहेगी। दरअसल, मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
मॉनसून ट्रफ फिलहाल अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर चल रही है और अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ को एक ट्रफ के रूप में देखा जा रहा है। यही चक्रवात यूपी में बारिश करा रहा है। इसका असर पूर्वी यूपी में ज्यादा देखने को मिलेगा।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, लखीमपुर, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, संभल, आगरा, हाथरस, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, अंबेडकरनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, महाराजगंज, सुल्तानपुर, बांदा, फतेहपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर में भारी से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग ने शामली, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, आगरा, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में हुई मूसलाधार बारिश
जिला | बारिश (मिमी.) |
बिजनौर | 34.0 |
गोरखपुर | 39.0 |
हरदोई | 12.0 |
मुरादाबाद | 15.0 |
सुल्तानपुर | 51.0 |
झांसी | 03.0 |