झांसी25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सांकेतिक फोटो।
झांसी से सफर करने वाले यात्रियों को एक माह तक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि सोमवार से 24 सितंबर तक 4 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। जबकि 10 एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। इससे ये ट्रेनें झांसी नहीं आएंगी।
यह निर्णय रेलवे ने इसलिए लिया है, क्योंकि यहां के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के रेलवे ट्रैक को पक्का किया जाना है। ऐसे में एक माह तक इस प्लेटफार्म पर कोई ट्रेन नहीं आएगी। बड़ी संख्या में ट्रेनों की उपलब्धता न होने की वजह से यात्रियों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ेगी। इन गाड़ियों का बोझ अन्य ट्रेनों पर भी पड़ेगा।
इन 4 ट्रेनों को किया गया है निरस्त
- 01819/01820 बीना-ललितपुर-बीना एक्सप्रेस
- 01811/01812 ललितपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई-ललितपुर एक्सप्रेस
ये 10 ट्रेनें नहीं आएगी झांसी
- 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस
- 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
- 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस
- 14319 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस
- 14131 लोकमान्य तिलक-बरेली एक्सप्रेस
- 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
- 09465 अहमदाबाद-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
- 09466 डिब्रूगढ़-अहमदाबाद एक्सप्रेस
- 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस
- 15102 लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस
मेमू निरस्त होने पर यात्रियों में गुस्सा
झांसी-ललितपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन निरस्त होने से एमएसटी धारक रोजाना सफर करने वाले यात्रियों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि इस ट्रेन को निरस्त न किया जाए। इस मांग को लेकर यात्री रविवार को डीआरएम कार्यालय पहुंच गए। मगर, अवकाश होने के कारण उन्हें कोई अफसर नहीं मिला।
इस पर उन्होंने रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी की ओर रुख किया। यहां एडीआरएम के आवास का घेराव किया और ज्ञापन सौंपा। यात्रियों ने बताया कि वह मेमू के जरिए रोजाना झांसी से ललितपुर आते-जाते हैं। लेकिन, ट्रेन निरस्त हो जाने से आवागमन में बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा।
यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर वॉशेबल
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 4 के रेलवे ट्रेक पर एप्रोन का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते चार ट्रेनों को निरस्त किया गया है और 10 ट्रेनों का रूट बदला गया है।