Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    आज वीआईपी रोड पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन: कंपनीबाग चौराहा और माल रोड से वीआईपी रोड पर नहीं घुस सकेंगे वाहन, सुबह 7 से 10 बजे तक रहेगा डायवर्जन

    कानपुर5 घंटे पहले

    • कॉपी लिंक

    डायवर्जन मैप।

    कानपुर की वीआईपी रोड पर मंगलवार को सुबह 7 से 10 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। इधर माल रोड और दूसरी तरफ कंपनीबाग से किसी भी वाहन को वीआईपी रोड पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। क्रीडा भारती के दौड़ के चलते यह डायवर्जन किया गया है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 10 बजे से रास्ता खोल दिया जाएगा।

    इस तरह वीआईपी रोड पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

    • कम्पनीबाग की ओर से आने वाले दो पहिया चार पहिया वाहन रेव श्री तिराहे से आगे ग्रीन पार्क चौराहे की ओर नहीं आ सकेंगे। ऐसे वाहन रेव थ्री से दाहिने मुडकर आभा नर्सिंग होम होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
    • फूलबाग की ओर से आने वाला दो पहिया/चार पहिया वाहन मेघदूत तिराहे से आगे ग्रीन पार्क की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन मेघदूत तिराहे से सीधे बड़ा चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
    • सदभावना (परेड चौराहे की ओर से आने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहन परेड चौराहे से आगे एम०जी० कॉलेज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन परेड चौराहे से बायें मुड़कर लालइगली चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।
    • सरसैय्याघाट चौराहे की आने वाले दो महिया/चार पहिया वाहन चेतना चौराहे से दाहिने मुडकर पुलिस ऑफिस होते हुए मधुबन तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चेतना चौराहे से सीधे बड़ा चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
    • ग्वालटोली चौराहे की ओर से आने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहन सिलबर्टन चौराहे से वायें मर्चेण्ट चैम्बर तिराहा व सीधे एम०जी० कॉलेज चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सिलबर्टन चौराहे से दाहिने मुङकर लालइमली चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।
    • जो वाहन भैरोघाट की तरफ से मर्चेन्ट चेम्बर तिराहे की ओर आना चाह रहे है वह टैपको तिराहे आगे नहीं जा सकेंगे, ऐसे वाहन ग्वालटोली कट से दाहिने मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

    पार्किंग

    • फूलबग की ओर से आने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहन को 112 ग्राउण्ड/त्तिकोनियां पार्क में पार्क कर सकेंगे।
    • कम्पनी बाग की ओर आने वाले दो पहिया/चार पहिया वाहन को मकराटगंज अस्पताल के अन्दर मैदान में पार्क कर सकेंगे।
    • कम्पनी बाग / फूलबाग की ओर से ग्रीन पार्क में प्रतिभाग करने वाली बसें प्रतिभागियों को ग्रीनपार्क चौराहे पर उतार कर अपनी बसे लालइमली चौराहे के पास जी०आई०सी० कॉलेज ग्राउण्ड में पार्क करेंगे।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.