झांसी15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शनिवार यानी आज झांसी आ रहे हैं। वे यहां बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में फाउंडेशन-डे प्रोग्राम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। वे 2:40 मिनट तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे और उद्बोधन देंगे।
राज्यपाल शुक्ला शनिवार सुबह 9:45 बजे हेलिकॉप्टर से झांसी पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में आयोजित फाउंडेशन डे कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे ओरछा के श्रीरामराजा सरकार मंदिर जाएंगे। वापस लौटकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह दतिया में श्रीपीतांबरा पीठ जाएंगे। वहां से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।