आजमगढ़3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत।
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र के बघौरा इनामपुर गांव के समीप तेज रफ्तार बस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के कुछ देर बाद ही एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब बघौरा के समीप बाइक से आ रहे दो युवकों की विपरीत दिशा से आ रही बस से जोरदार टक्कर हो गई। बस से टक्कर लगते ही दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे। आस-पास के लोग घटना के बाद मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाने की तैयारी ही कर रहे थे कि एक युवक ओकार (22) जो कि फूलपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला था ने दम तोड़ दिया जबकि मिथिलेश कुमार (23) को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मिथिलेश ने भी दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर देरी से पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।
बस छोड़कर फरार हुआ चालक
वहीं घटना के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची निजामाबाद थाने की पुलिस ने बस को फरिहां चौकी भिजवाया। वहीं पुलिस का कहना है कि यदि मामले में शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मामले की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया।