आजमगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ पुलिस और एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार।
यूपी एसटीएफ और आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हजार के इनामी अपराधी जावेद को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जिले की सरायमीर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि बस्ती नहर पुलिया के पास वांटेड अपराधी जावेद कहीं भागने की तैयारी कर रहा है इस सूचना पर जिले की सरायमीत थाने की पुलिस और एसटीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर अपराधी को हिरासत में लिया अपराधी से पूछताछ में अपराधी ने अपना नाम जावेद बताया जिले के पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार ने आरोपी के ऊपर 50 हजार का इनाम घोषित किया था जिले की पुलिस और एसटीएफ लगातार आरोपों की तलाश कर रही थी इसी क्रम में आरोपी की गिरफ्तारी की गई। वही इस बारे में पुलिस का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध विधि कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी के ऊपर दर्ज है पांच गंभीर मुकदमे
इस बारे में सरायमीर थाने के इंस्पेक्टर विवेक कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी जावेद के ऊपर आजमगढ़ जिले के सरायमीर और दीदारगंज थाना क्षेत्र में पांच गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी लगातार फरार चल रहा था और आरोपी की तलाश में लगातार पुलिस और एसटीएफ की टीम में लगातार दबिश दे रही थी। आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है जहां से जेल रवाना किया जाएगा।