आजमगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ के लालगंज में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग लाखों का माल आग में जलकर खाक।
आजमगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में शार्ट सर्किट हो जाने से कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। देर रात लगी इस आज की सूचना आसपास के लोगों को तब हुई जब बड़ी-बड़ी आज की लपटे आसमान की तरफ जाने लगी। आसपास के लोगों ने इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी जिसके बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब तक लाखों का माल आग में जलकर स्वाहा हो चुका था।
तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग
आजमगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के गोला बाजार में मुख्य सड़क पर अजय कुमार गुप्ता की कपड़े की दुकान है। देर रात शार्ट-सर्किट से दुकान में आग लग गयी। तीन मंजिला बिल्डिंग में भयंकर आग की लपेट से मोहल्ले में अफरा तफरी मच गयी, जहां लोग काफी भयभीत रहे। आग की लपट देख कर मोहल्ले वालों ने दुकानदार को सूचना तथा अग्निशमन दल को भी सूचित कर आग पर नियंत्रण करने का प्रयास किया। भयंकर लपट के आगे लोग बेबश रहे। अग्निशमन के पहुचते-पहुचते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। अग्निशमन दल द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग की लपेट में अजय कुमार की पूरी दुकान जल कर राख हो गयी, वहीं अगल-बगल की दुकान व मकान में भी नुकसान होना बताया गया।