आजमगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ कजरी महोत्सव का हुआ समापन अपनी प्रस्तुति देते कलाकार।
आजमगढ़ जिले में तीन दिनों से चल रहे कजरी महोत्सव का देर रात समापन हो गया। इस कजरी महोत्सव का शुभारम्भ 19 अगस्त को भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और जिले के डीएम विशाल भारद्वाज ने किया था। तीन दिनों तक चलने वाले इस कजरी महोत्सव में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ दिल्ली, कलकत्ता, वाराणसी से आए कलाकारों ने अपनी सहभागिता की। विपिन पांडेय, रोशनी गोंड, बरखा मिश्रा, संतोष मिश्र, नन्हेलाल मिश्र द्वारा गायन, राजकुमार मिश्र, अरुण कुमार अनाड़ी, अनुपम राय गुड्डू, शाह आलम साँवरिया द्वारा कजरी, विनोदिनी बिंदु द्वारा गायन, अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज आजमगढ़ की छात्राओं द्वारा सामूहिक कजरी गायन, संदीप मिश्र व रतनलाल मिश्र, अंकित मिश्र, भवानी प्रसाद मिश्र, आदित्य मिश्र, अभिषेक मिश्र, दुर्गेश मिश्र द्वारा गायन, अजय मिश्र द्वारा कजरी, मोहन शीतला मिश्र, राजेश व गीतेश मिश्र, दीपराज मिश्र, मानशी, अनुराग मिश्र द्वारा गायन, मुकेश गुप्ता द्वारा लोकगीत, रामआशीष बागी द्वारा गायन, कृष्ण पुजारी मिश्र व गौरव मिश्र, अजय मिश्र अकेला एवं विकास सिंह द्वारा गायन की प्रस्तुति की गयी। हरिहरपुर कजरी महोत्सव-2023 में प्रतिभाग करने वाले समस्त कलाकारों एवं कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले समस्त आयोजकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
1998 से होता है महोत्सव
हरिहरपुर घराने में आयोजित कजरी महोत्सव के बारे में संगीत घराने से जुड़े मोहन मिश्रा का कहना है कि वर्ष 1998 से कजरी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको एक अलग पहचान दी है बहुत बड़ा काम किया है। आज हरिहरपुर में प्रदेश के विभिन्न जिलों से लोग आए और गीत-संगीत साहित्य की जो विधा है को संजोया है। सरकार इसे आज आगे बढ़ाने का काम कर रही है। मोहन मिश्रा का कहना है कि हमारे यहां की युवा पीढ़ी के मन में संगीत है।