आजमगढ़18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आजमगढ़ आ रहे हैं प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्या अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक।
2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी लगातार आजमगढ़ जिले के दौरे पर आ रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी जिले का दौरा कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के चुनाव जीतने की बात कही थी। जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही लगातार जिले का दौरा कर गांव गांव चौपाल लगाकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जनता के बीच गिना रहे हैं। ऐसे में निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी का संगठन 2024 की तैयारी में जुट गया है। इससे आने वाले लोकसभा चुनाव में जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को चुनाव जिताया जा सके।
सर्किट हाउस में करेंगे समीक्षा बैठक
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राजकीय विमान से आजमगढ़ की मंदुरी एयरपोर्ट पर आएंगे जहां से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे। सर्किट हाउस में पार्टी के पदाधिकारी के साथ-साथ जिले के आल्हा अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करने के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। आजमगढ़ सर्किट हाउस से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सीधे मऊ की घोसी विधानसभा चुनाव में हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के पक्ष में चुनावी जनसभा संबोधित करने के लिए रवाना हो जाएंगे।