आगरा7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आगरा एक सप्ताह पर जिस सड़क पर पैचवर्क हुआ, वहां गड्ढा होने से बढ़ी लोगों की दिक्कतें।
आगरा के आवास विकास सेक्टर 4 में सीवर लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई। जिसके बाद हफ्ते भर पहले ही सड़क पर हुए गड्ढों को पैचवर्क बंद कर दिया गया, लेकिन जलकल द्वारा जहां पैच वर्क किया गया। वहां सड़क धंस गई और इसे छिपाने के लिए जल निगम द्वारा गड्ढों में गिट्टी डाल दी गई है। कंकड़ और गिट्टी की वजह से यहां से निकलने वाले सैकड़ों राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई राहगीर गिट्टियों की वजह से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
आवास विकास पानी की टंकी से लोहामंडी रोड की तरफ जाने वाली सड़क को सीवर लाइन के लिए खोदा गया था। जिसके बाद सड़क पर मौजूद गढ़ों को पैचवर्क कर भर दिया गया। जल निगम द्वारा करीब हफ्ते भर पहले यहां पर पैचवर्क का काम किया गया था। लेकिन वह पैचवर्क हफ्ते भर में ही धराशाई हो गया और कई जगह सड़क धस गई। ऐसे में सड़क धसने की वजह से यहां जगह-जगह गड्ढे हो गए। दूसरी तरफ इस सड़क पर लगी हुई कई स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। जिसकी वजह से रात को यहां काफी अंधेरा हो जाता है और यहां से निकलने वाले वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर चोटिल भी होते हैं

आगरा में सड़क पर गड्ढे में डाली गई गिट्टी।
गिट्टियों की वजह से फिसल कर गिर रहे लोग
क्षेत्रीय लोगों की शिकायत के बाद जल निगम द्वारा इन गड्ढों को भर दिया गया और इनमें गिट्टी डाल दी गई। लेकिन कर्मचारियों द्वारा गड्ढों में सिर्फ गिट्टी डालकर छोड़ दी गई। उनके ऊपर ना तो डामर डाली गई और ना ही उन गड्ढों को सही से भरा गया। जिसकी वजह से गड्डों में डाली हुई यह गिट्टी यह सड़क पर बिखरी हुई है। जब भी कोई वाहन गिट्टियों के ऊपर से निकलता है तो यह गिट्टियां उछल कर आसपास के लोगों को लगती हैं। कई बार यहां से निकलने वाले राहगीर वाहन समेत इन गिट्टियों की वजह से फिसल कर गिर जाते हैं।
शिकायत के बाद नहीं हो रही सुनवाई
आवास विकास सेक्टर 4 रोड पर साइकिल पंचर की दुकान करने वाले विकास ने बताया कि यहां से दिन और रात में रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। सुबह तमाम लोग अपने बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल जाते हैं। कई बार बच्चे और बड़े बुजुर्ग भी इन गड्ढों की और गिट्टियों की वजह से घायल हो चुके हैं। कई बार इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
सड़क को जल्द व्यवस्थित किया जाएगा
जलकल विभाग के महाप्रबंधक आर एस यादव का कहना है कि सड़क पर गड्ढे होने की वजह से गिट्टी डाल दी गई है। जल्दी ही उन्हें पूरी तरह से व्यवस्थित कर दिया जाएगा। जिससे किसी को कोई भी परेशानी ना हो।