- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Agra
- A Mentally Challenged Person Was Brutally Treated In Agra, On Suspicion Of Child Theft, People Tied Him To A Pillar And Beat Him, He Kept Crying, People Kept Beating Him.
आगरा5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मानसिक रूप से कमजोर युवक को लोगों ने पीटकर अधमरा कर दिया।
आगरा के थाना लोहामंडी में मानसिक रूप से कमजोर युवक के साथ लोगों ने हद दर्जे की बर्बरता की। बच्चा चोरी करने के शक में उसे तालिबानी सजा दी। उसको खंभे से बांधकर जमकर पीटा। उसके हाथ बांध दिए। पिटाई से युवक लहूलुहान हो गया। युवक के भाई ने उसे आकर मुक्त कराया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।
मामला लोहा मंडी के खाती पाड़ा कटघर का है। बताया गया है कि