प्रयागराज28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इलाहाबाद हाईकोर्ट में शुक्रवार को भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी सिंगर समर सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी।
जमानत अर्जी पर अब अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है। समर सिंह की ज़मानत अर्जी पर जस्टिस समीर जैन की कोर्ट में सुनवाई होनी थी। मामले के तथ्यों के अनुसार वाराणसी के सारनाथ इलाके के एक होटल में गत 26 मार्च को संदिग्ध हालत में आकांक्षा दुबे का शव पाया गया था। आकांक्षा दुबे के परिवार वालों ने सिंगर समर सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।