- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Varanasi
- Foreign Guests Of Y 20 Leave Home After Saying Goodbye To Varanasi In Varanasi, On Sunday, A Young Man Had Left For Koraut Market With A Bicycle, The News Of His Death Came Home
वाराणसी5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
वाराणसी Y-20 में शामिल विदेशी डेलीगेट्स।
वाराणसी में जी-20 के तहत आयोजित चार दिवसीय Y-20 का समापन हो चुका है। सोमवार को अलग अलग विमानों से विदेशी मेहमानों ने भी वाराणसी से दिल्ली और मुंबई की उड़ान भरी। प्रशासनिक अधिकारियों ने डेलीगेट्स को पारंपरिक विदाई देकर रवाना किया। विमान पर सवार विदेशी मेहमानों ने अलविदा वाराणसी कहा।
सोमवार को वाराणसी एयरपोर्ट से Y-20 कॉन्क्लेव में आए 19 देशों के 105 युवाओं ने काशी को अलविदा कहा। विदेशी मेहमान वाराणसी की मेहमान नवाजी के कायल दिखे और जमकर सराहना की। होटल में जी-20 विजिटर बुक में अपने दौरे को ऐतिहासिक बताया तो वाराणसी के इंतजामों की तारीफ भी की। काशी विश्वनाथ का दर्शन, गंगा आरती और क्रूज पर घाटों का भ्रमण भी सराहा। सोमवार दोपहर से अलग अलग विमानों से सभी गंतव्य को रवाना हुए। विभिन्न देशों के डेलीगेट्स को कड़ी सुरक्षा में होटल से बाबतपुर एयरपोर्ट ले जाया गया।

वाराणसी वाई-20 में शामिल विदेशी डेलीगेट्स।
बता दें कि चार दिवसीय मंथन में युवा भागीदारी की नई तस्वीर सामने आई है। देश, दुनिया के विभिन्न विश्वविद्यालयों, तकनीकी संस्थानों के युवाओं ने भारत की बढ़ती तकनीकी क्षमता और युवा सोच का लोहा माना है। देश के आजादी का अमृत महोत्सव में एक बड़े मंच पर युवाओं ने मिलकर परिवर्तन पर सहमति जताई है। इन मुद्दों में युवाओं की भागीदारी, रोजगार और विकास की योजनाएं शामिल हैं। इसमें साझेदारी भविष्य के कार्य, शांति निर्माण और सुलह, जलवायु परिवर्तन, साझा भविष्य, स्वास्थ्य और खेल जैसे विषय शामिल रहे।