Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    अयोध्या जा रहे नर्मदेश्वर शिवलिंग की जगह-जगह पूजा: ओंकारेश्वर से जा रहा 600 किग्रा का शिवलिंग, श्री राम मंदिर में होगी स्थापना

    उन्नाव27 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    अयोध्या में श्री राम मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना होनी है, भक्तों ने जगह-जगह शिवलिंग की पूजा-अर्चना की।

    अयोध्या में श्री राम मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना होनी है, जो मंगलवार को उन्नाव जिले में पहुंची। जहां भक्तों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। इसके साथ ही पुष्प वर्षा भी की। वहीं जय श्री राम के जयघोष लगाये।

    मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से 600 किलो ग्राम वजनी नर्मदेश्वर शिवलिंग जो कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मन्दिर में स्थापित किया जाएगा। सबसे पहले गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में पहुंची, जहां मरहला चौराहे पर तमाम भक्तों ने पूजा-अर्चना करने के साथ ही भव्य स्वागत किया। इसके बाद उन्नाव नवीन मंडी के सामने पहुंचे। यहां हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी और जिला प्रचारक जीतेंद्र द्वारा मंच के साथियों के भव्य शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर रथ का भव्य स्वागत किया गया।

    इस दौरान सभी ने जय श्री राम के जयघोष लगाए। स्वागत करने वालों में मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, विकास सिंह सेंगर, मनीष अवस्थी, सुरेश सिंह सेंगर, सुनील भदवारिया, तुसार अवस्थी, योगेन्द्र तिवारी, आदित्य, शिवम अखिल मिश्रा सहित आधा सैकड़ा शिव भक्तों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

    अयोध्या में श्री राम मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना होनी है, भक्तों ने जगह-जगह शिवलिंग की पूजा-अर्चना की।

    अयोध्या में श्री राम मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना होनी है, भक्तों ने जगह-जगह शिवलिंग की पूजा-अर्चना की।

    पांच देवताओं की होगी पंचायत
    इस दौरान यात्रा के साथ चल रहे भक्तों ने बताया कि यह शिवलिंग रामलला के मंदिर में स्थापित करने के लिए ले जाया जा रहा है। हिंदू सनातन में परंपरा है कि मंदिर में भगवान अकेले वास नहीं करते हैं। वहां पांच देवताओं की पंचायत बिठाई जाती है। राम मंदिर में जो पंचायत स्थापित की जाएगी उसके मुखिया भगवान राम होंगे। वही एक हिस्से में नर्मदेश्वर शिवलिंग को भी स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य मूर्तियों को भी स्थापित किया जायेगा।

    अयोध्या में श्री राम मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना होनी है, भक्तों ने जगह-जगह शिवलिंग की पूजा-अर्चना की।

    अयोध्या में श्री राम मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना होनी है, भक्तों ने जगह-जगह शिवलिंग की पूजा-अर्चना की।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.