अम्बेडकरनगर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अम्बेडकरनगर में कटेहरी ब्लाक के खड़हरा में तैनात ग्राम पंचायत सचिव सरिता शुक्ला को जिलाधिकारी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया। ग्राम पंचायत सचिव पर गौवंश के देखरेख एवं रखरखाव में लापरवाही पाई गई। जिसके बाद कार्रवाई की गई। बताया जाता है कि आए दिन सरिता शुक्ला की शिकायत मिलती रहती थी।
ग्राम सचिव पर आदमपुर तिन्दौली गांव का अभिलेख न दिखाने का भी आरोप है। शिकायत मिलने पर डीएम ने गांव का दौरा किया। डीएम के निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियां मिलीं, जिस पर नाराज डीएम ने निलंबित करने का आदेश दिया।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने 21 अगस्त को भीटी तहसील के कटेहरी विकासखंड अंतर्गत ग्राम खडहरा में बने गौशाला का निरीक्षण किया था। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान पशुओं को समय से चारा न खिलाया जाना व गौवंशों की देखभाल व रखरखाव में गंभीर लापरवाही व उदासीनता पाई गई थी, जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश ने ग्राम पंचायत सचिव सरिता शुक्ला को निलंबित कर दिया। बताया जाता है कि सरिता शुक्ला गांव नहीं जाती थीं। इनके पति इनका काम काज देखते थे, जिसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की थी।