अम्बेडकरनगर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद अंबेडकरनगर पहुंचे।
प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद अंबेडकरनगर पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण इस समय उत्तर प्रदेश भारत का इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन हब बन रहा है, जिससे प्रदेश का विकास हो रहा है। युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद पहले भाजपा कार्यालय में पहुंचे और कार्यकर्ताओं-नेताओं से मुलाकात की। उसके बाद लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पहुंचकर लोक निर्माण विभाग की समीक्षा की।
सपा बसपा सरकार में व्यापारी डरते थे
प्रेसवार्ता के दौरान लोक निर्माण मंत्री ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जमकर तारीफ की तो सपा-बसपा पर हमला करते हुए कहा कि जब इनकी सरकार थी तो प्रदेश में कोई निवेश करने के लिए आना पसंद नहीं करता था। जब से योगी की सरकार बनी है तब से यूपी में इन्वेस्टर आ रहे हैं, जिससे इस समय यूपी भारत का इन्वेस्टमेंट डिस्टिनेशन हब बन गया है। इससे जहां प्रदेश का विकास हो रहा है वहीं युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं, जिससे यूपी नंबर वन बन रहा है।

लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद अंबेडकरनगर पहुंचे।