अम्बेडकरनगर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अम्बेडकरनगर जिला-अस्पताल में होगी इंट्रीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना।
अंबेडकरनगर में जिला अस्पताल में मरीजों को जांच के लिए इधर उधर न भटकना पड़े। इसके लिए जिला अस्पताल में 92 लाख रुपये की लागत से इंट्रीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना किया जा रहा है। इसके बन जाने से यहां थॉयराइड, प्रोटेस्ट, एलाइजा, हिस्ट्रो आदि की जांच होनी शुरू हो जाएगी। जबकि एचआईवी, टीबी, हृदय रोग आदि की अब यहां सघन जांच सुविधा मिलेगी।
92 लाख की लागत से बन रहा इंट्रीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब
जिला अस्पताल में इस समय जांच के नाम पर मामूली जांच होती है। जिससे मरीजों को अन्य जांच के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्हें निजी पैथोलॉजी सेंटर का सहारा लेने को मजबूर होना पड़ता है। इससे न सिर्फ समय की बर्बादी होती है। बल्कि आर्थिक चपत भी लगती है। इसी को देखते हुए लगभग 92 लाख रुपये की लागत से पैथोलॉजी सेंटर का उच्चीकरण कर हाईटेक हेल्थ लैब का निर्माण कराया जा रहा है। इसके निर्माण की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड को सौंपी गई है। अत्याधुनिक लैब स्थापित होने से हिस्ट्रो पैथोलॉजी जांच की सुविधा भी अब यहां मिलने लगगी। इसमें मांस का टुकड़ा लेकर जांच की जाती है। यह जांच अब तक बड़े शहरों में होती आई है।
थायरायड और एलाइजा जैसी जांच का मिलेगा लाभ
अब जिला अस्पताल के भी लैब में मरीजों को यह सुविधा देने की तैयारी है। थॉयराइड व एलाइजा जैसी जांच का लाभ भी पहली बार मरीजों को यहां दिया जाएगा। इसके साथ ही टीबी, एचआईवी, शुगर व हृदय रोग आदि की प्रारंभिक जांच जिला अस्पताल में होती रही है। अब इन सभी रोगों की सघन जांच मरीजों को मिलेगी। जिला अस्पताल के प्रबंधक हर्षित गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में करीब 92 लाख की लागत से पैथोलॉजी सेंटर का उच्चीकरण कर हाईटेक हेल्थ लैब का निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके बन जाने से मरीजों को कई तरह की जांच सुविधा मिलने लगेगी।