प्रयागराज44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रयागराज में BJP काशी प्रांत की ओर से 21 अगस्त से अभ्यास वर्ग का आयोजन शुरू हो रहा है। इसमें प्रयागराज समेत 16 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों को शामिल होना है। इस अभ्यास वर्ग के जरिए 2024 लोकसभा चुनाव को साधने की तैयारी है। प्रशिक्षण सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शामिल होंगे। इसके अलावा पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह समेत कई जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्य होंगे। इसमें पार्टी की ओर से नियुक्त प्रशिक्षक व वक्ता जिला पंचायत अध्यक्षों और जिला पंचायत सदस्यों को सरकार की नीतियों के बारे में बताएंगे। जिला पंचायत सदस्य ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं इसलिए उन्हें जनता के बीच में भाजपा की नीतियों और उनकी योजनाओं के बारे में बताना होगा। यह अभ्यास वर्ग कचहरी रोड स्थित जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यालय के सभागार में आयोजित हो रहा है।

अनुप्रिया पटेल प्रयागराज में रहेंगी करीब 5 घंटे।
आज आएंगी केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय राज्यमंत्री (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय) अनुप्रिया पटेल आज सोमवार को प्रयागराज आ रही हैं। वह नई दिल्ली से फ्लाइट से प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगी। यहां सर्किट हाउस आएंगी फिर यहां से वह पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. लालचंद्र पटेल के शिवपुर सेमरा सहसों स्थित आवास पर पहुंचेंगी और यहां उन्हें श्रद्धांजलि देंगी। करीब तीन बजे प्रतापपुर के पट्टीराम, बलीपुर गांव में पहुंचकर पूर्व जिला उपाध्यक्ष स्व. नागेंद्र कुमार पटेल के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगी। शाम को वह सीधे मीरजापुर के लिए रवाना हो जाएंगी।