फिरोजाबाद4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिलाधिकारी ने टूंडला सुभाष चौराहा, वीआईमार्ग और दीपा का चौराहे का निरीक्षण किया।
फिरोजाबाद के टूंडला शहर में फैले अतिक्रमण का जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए टूंडला सुभाष चौराहा, वीआईमार्ग और दीपा का चौराहे का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर को स्वच्छ व सुंदर दिखने के लिए सख्ती से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के अनुसार जल्द ही अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलेगा।
पिछले लंबे समय से शहर में अतिक्रमण का मकड़जाल फैला हुआ है। आलम यह है कि दुकान के आगे दुकानदार, फिर ठेल, रेहड़ी वाले वीआईपी का दर्जा प्राप्त रोड पर कब्जा किए हुए हैं। 120 फीट चौड़ा मार्ग सकरे रास्ते में तब्दील होकर रह गया है। इसके चलते आए दिन जाम लगता है और लोगों को पैदल निकलने में भी परेशानी होती है।
रेलवे स्टेशन जंक्शन को जाती है रोड
शहर की इस समस्या संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार टूंडला पहुंचे। सुभाष चौराहे से स्टेशन रोड तक का किया निरीक्षण। नगरपालिका टीम व पुलिस प्रशासन से कहा अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। उन्होंने एसडीएम सत्येंद्र सिंह, नगर पालिका ईओ आशुतोष त्रिपाठी से स्पष्ट कहा है कि शहर में अधिकारी व पुलिस को साथ लेकर अतिक्रमण हटाया जाए। कहीं भी अतिक्रमण दिखता है तो उसे दुकानदार पर कार्यवाही करें। टूंडला बाजार को स्वच्छ और साफ रखें। यह रोड रेलवे स्टेशन जंक्शन को जाती है। साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान।

जिलाधिकारी ने टूंडला सुभाष चौराहा, वीआईमार्ग और दीपा का चौराहे का निरीक्षण किया।