अजीतमल29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
औरैया के अजीतमल में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। वहीं पुलिस भी चोरियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। साथ ही पिछले दिनों हुई चोरियों का अभी तक खुलासा भी नहीं हो सका है। शनिवार की रात चोरों के एक स्कूल से लाखों रुपये का सामान पार कर दिया। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, गढ़िया राय सिंह निवासी नीरज दुबे का आवास के पास में ही बाला जी ग्लोबल अकेडमी के नाम से विद्यालय है। रात आठ बजे तक विद्यालय में रुकने के बाद वह आवास पर चले गए। जिसके बाद सुबह जब वह स्कूल पहुंचे तो देखा कि मुख्य गेट का कुंडा टूटा हुआ था। ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, लैपटॉप और एलसीडी टीवी गायब थी।
इसके बाद प्रबंधक नीरज दुबे ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मुकेश चौहान मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया है।