Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    अजय बोले-बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर आ रहा: आज यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे; बनारस से लेकर लखनऊ के रास्ते भर में हुआ स्वागत

    • Hindi News
    • Local
    • Uttar pradesh
    • Lucknow
    • Ajay Said Baba Vishwanath’s Blessings Are Coming Will Take Oath As UP Congress President Today; Welcomed All The Way From Banaras To Lucknow

    लखनऊ20 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    अमेठी चौराहे पर पहुंचने पर जिला अध्यक्ष अनिल सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया है।

    बनारस के बाद सुल्तानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अजय राय का जोरदार स्वागत किया। कांग्रेस ने अजय राय को नया यूपी अध्यक्ष बनाया है। आज अजय राय लखनऊ में पार्टी कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। वह काफिले के साथ वाराणसी से लखनऊ के लिए निकले। पूरे रास्ते अजय राय का स्वागत किया गया। दोपहर 12 बजे तक पद की शपथ ले सकते हैं। सोशल मीडिया पर सुबह 10:03 बजे अजय राय ने लिखा- ”बाबा श्री काशी विश्वनाथ जी का आशीर्वाद लेकर हम सब लखनऊ पहुंच रहे हैं।”

    लखनऊ महानगर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने कहा आज एतिहासिक पल है। एक दशक के बाद नवनियुक्त किसी प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में उत्सव मनाया जा रहा है।

    अब आगे पढ़ते हैं अजय राय राजनीतिक कैरियर

    1996 से लेकर 2009 तक अजय राय भाजपा से जुड़े रहे। 1996 में वाराणसी के कोलअसला विधानसभा से अजय राय विधायक बने। इसके बाद अजय राय से वाराणसी की कोलअसला विधानसभा सीट कोई छीन नहीं पाया। 1996 से 2009 तक लगातार अजय राय कोलअसला से विधायक रहे।

    2012 में दिग्विजय सिंह यूपी के प्रभारी और कांग्रेस महासचिव थे। उन्होंने अजय राय की कांग्रेस में एंट्री कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अजय 2012 के विधानसभा उपचुनाव में वाराणसी की पिंडरा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े और पांचवीं बार विधायक बने। अजय राय 2017 और 2022 में विधानसभा चुनाव जीतने में नाकाम रहे। लेकिन, वह सालों से कांग्रेस में महत्वपूर्ण संगठनात्मक जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

    कांग्रेस नेतृत्व के उन पर भरोसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा राज्य इकाई के फेरबदल में, उन्हें प्रयागराज क्षेत्र के लिए पार्टी का अध्यक्ष बनाया था। इसमें पूर्वी यूपी के करीब 12 जिलों की जिम्‍मेदारी उन्‍हीं को दी थी।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.