Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    अंतरराष्ट्रीय मैचों में ज्यादा प्रेशर होता है: क्रिकेटर रिंकू बोले- बुमराह भाई का ऐसा साथ मिला जैसे लगा टीम का पुराना खिलाड़ी हूं

    कानपुरकुछ ही क्षण पहले

    • कॉपी लिंक

    इंडिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह।

    अंतरराष्ट्रीय मैचों में अधिक प्रेशर झेलना पड़ता है। फिल्डिंग का समय हो या बैटिंग का हर समय एक अलग प्रेशर देखने को मिलता है। मगर जब पहली बार इंडिया टीम में खेलने का मौका मिला तो मुझे कही भी ऐसा नहीं लगा कि मैं टीम का नया खिलाड़ी हूं। बुमराह भाई का जो सहयोग मिला उसे तो ऐसा लगा जैसे की सब कुछ मेरे लिए पुराने जैसा ही है। यह कहना इंडिया क्रिकेट टीम के रिंकू सिंह का।

    बैटिंग को करना है इंप्रूव

    रिंकू सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने के बाद काफी कुछ चीजें पता चलती है। इस लिए मुझे सबसे पहले अपनी बैटिंग को अभी और इंप्रूव करना हैं। इसके अलावा भी काफी मेहनत करनी है। हर लीग में और हर फॉरमेट में बेहतर प्रदर्शन करना है। इसका ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों को करते चल रहा हूं।

    बंथरा के मैदान में रिंकू ने अभ्यास कर बहाया पसीना।

    बंथरा के मैदान में रिंकू ने अभ्यास कर बहाया पसीना।

    आईपीएल में पांच छक्के लगाने के बाद आपको कैसा लगा?
    मैं KKR टीम की तरफ से खेल रहा था। शुरुआत में टीम के खिलाड़ी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने समय पर लगातार तीन विकेट लेकर हम लोगों पर दबाव बना लिया था। ऐसे में फिर जब मैं उतरा तो मुझे यह नहीं मालूम था की टीम को जीतने के लिए कितनी रनों की जरूरत है। मेरे सामने बॉलिंग करने के लिए यश दयाल खड़ा था जो कि यूपी टीम से खेलता था। उसकी बॉल पर मैने जब लगातार तीन छक्के मारे तो फिर मेरी नजर स्क्रीन पर गई तब देखा कि अब जीत के लिए सिर्फ 10 रन ही चाहिए। इसके बाद मैं फिर दो छक्के मारे और टीम को मैच जीता दिया। मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा, मगर मैं इसके बाद भी ज्यादा एक्साइटेड नहीं हुआ। मैं एक नॉर्मल खिलाड़ी की तरह ही रहा।

    रिंकू ने कहा उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया IPL में।

    रिंकू ने कहा उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया IPL में।

    क्या आपकी बाद में यश दयाल से कुछ बातचीत हुई?
    मैं और यश दयाल दोनों लोग यूपी में एक साथ खेलते हैं। मैच के बाद मैंने यश को मैसेज किया और कहा कि यह एक खेल है। इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसा खेल में होता रहता है। कभी भी किसी खिलाड़ी को अपना मनोबल नहीं गिरना चाहिए। कभी अच्छा तो कभी खराब प्रदर्शन होता रहता है।
    पहली बार इंडिया टीम में खेले और मैन ऑफ द मैच मिला, क्या ऐसा सोचा था आपने?
    मुझे पता ही नहीं था कि मैन ऑफ द मैच मुझे चुना जाएगा। मैंने आयरलैंड के खिलाफ 21 गेंद में नाबाद 38 रन बनाए थे। मैं ड्रेसिंग रूम में मैच के बाद चला गया था। इसके बाद बुमराह भाई मुझे बाहर लेकर आए उस समय सभी लोग बाहर खड़े थे। इसी बीच मुझे पता चला की मैन ऑफ द मैच मुझे चुना गया है और फिर बुमराह भाई ही मुझे लेकर वहां तक गए। मुझे इस चीज की जरा भी उम्मीद नहीं थी।

    परिवार का हर सदस्य की मिझसे उम्मीद थी कि मैं इंडिया टीम में खेलू।

    परिवार का हर सदस्य की मिझसे उम्मीद थी कि मैं इंडिया टीम में खेलू।

    इंडिया टीम में खेलने का सपना पूरा हुआ, अब आगे क्या करना है?
    काफी समय से एक ही सपना था कि इंडिया टीम में खेलू। क्योंकि मैं एक बहुत छोटे परिवार से संबंध रखता हूं तो मेरे लिए यह अचीवमेंट सबसे बड़ा था। अब आगे टीम में लगातार बेहतर प्रदर्शन करूं यही मेरा सपना है। इसके लिए मैं अभ्यास भी कर रहा हूं। बैटिंग, फील्डिंग को मजबूत कर रहा हूं।
    इंडिया टीम में आपके खेलने पर माता-पिता को कितनी खुशी हुई?
    परिवार में चार भाई एक बहनों में मैं तीसरे नंबर का हूं। घर का हर व्यक्ति चाहता था कि मैं एक दिन इंडिया टीम में खेलू। जब मैं खेलने के लिए गया तो मेरे माता-पिता को जितनी खुशी थी उसे मैं बयां नहीं कर सकता और जब मैं लौट के आया तो मैंने सबसे पहले अपनी जर्सी माता-पिता को पहनाई यह पल मेरे लिए बहुत ही गौरव भरा था।

    रिंकी ने कहा हर सीनियर खिलाड़ियों से कुछ न कुछ सीखने का मिलता है मौका।

    रिंकी ने कहा हर सीनियर खिलाड़ियों से कुछ न कुछ सीखने का मिलता है मौका।

    सीनियर खिलाड़ियों के साथ रहे तो कैसा एक्सपीरियंस रहा?
    जब मैं इंडिया से आयरलैंड जा रहा था तो वह सफर करीब 8 घंटे का था। उस दौरान लोगों से मिलन, बातचीत करना, मेरे लिए बहुत खुशी की बात थी और हर सीनियर खिलाड़ियों से कुछ ना कुछ सीखने को ही मिला। चाहे वह ड्रेसिंग रूम में हो या सफर के दौरान हो, सभी ने एक मोटिवेशन करने का काम किया, जो मेरे लिए बहुत अच्छा साबित होगा।
    यूपी टीम की परफॉर्मेंस अब कैसी होगी?
    यूपी टीम की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है क्योंकि अब खिलाड़ी बहुत मेहनत कर रहे हैं। अच्छे-अच्छे खिलाड़ी टीम में शामिल है। नितीश राणा भाई के आने से टीम और मजबूत हो गई है। इस बार यूपी टीम बहुत अच्छा करने वाली है।
    यूपी T20 लीग खिलाड़ियों के लिए कितनी बेहतर साबित होगी?
    यह लीग उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए बहुत ही बेहतर साबित होने वाली है। इस मंच पर यूपी के हर खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन दिखाने का मौका मिलने वाला है। इसमें जो लाइव प्रसारण होगा यह खिलाड़ियों के लिए सबसे बेहतर है, क्योंकि हर छोटे से बड़े खिलाड़ी की परफॉर्मेंस अब आईपीएल फ्रेंचाइजी के सदस्य भी देख सकेंगे। इसलिए अब आईपीएल के मैचों में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों की संख्या बढ़ने के पूरे चांस है।
    आप एक से दो कब होंगे?
    अभी ऐसा कोई भी विचार नहीं है। हमारा फोकस पूरा खेल की तरफ है। इसके बारे में आगे विचार करेंगे।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.